धनबाद। झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज का केंद्रीय समिति की तैयारी सह चुनाव मंडली की एक दिवसीय सम्मेलन बाघमारा प्रखंड के छोटा नगरी शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार एवं संचालन नंदलाल रवानी एवं जवाहर रवानी ने कियाl
कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज का केंद्रीय महाधिवेशन 13 एवं 14 फरवरी 2022 को करमाटांड़ धनबाद में सफल करने हेतु केंद्रीय समिति ने सदस्यता अभियान के तहत साधारण एवं आजीवन सदस्य पूरे झारखंड प्रदेश में हो एवं झारखंड के प्रत्येक जिला में समाज का प्रतिनिधि करने पर विचार विमर्श किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानिक रवानी , अशोक रवानी , सुधीर रवानी , नरेश कुमार रवानी , गंगाधर रवानी , वैजनाथ रवानी , धनराज रवानी , मुखराम रवानी , संजय रवानी , रामप्रसाद रवानी , तुलसी रवानी , जगदीश रवानी , गोविंद रवानी , साधन रवानी, निर्मल रवानी , बलराम रवानी , प्रदीप रवानी, दीनदयाल रवानी , वीरेंद्र रवानी ,मंटू रवानी , अमृत रवानी , नागेंद्र रवानी इत्यादि उपस्थित थे l