कांड्रा बाँधाघाट बड़ा झुड़िया पहुँचे थानेदार ने बच्चों को बांटे चॉकलेट-बिस्किट एवं खाध सामग्री और मास्क

पुलिसिंग के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर रहे हैं कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार

कांड्रा / कोरोना कॉल में लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है कांड्रा पुलिस सरायकेला जिले के कांड्रा में कोविड-19 वायरस के फैलते संक्रमण के बीच लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जहां विभिन्न सामाजिक संगठन और उसके कार्यकर्ता जी जान से जुटे हैं, वही प्रशासनिक स्तर से भी ऐसे लोगों की मदद के लिए ठोस सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं I

इस विषम परिस्थिति में कई अधिकारी सच्चे कोरोना वारियर बनकर लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं और मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं I कुछ ऐसा ही जनहित का काम सरायकेला खरसावां जिला के कांड्रा थाना पुलिस भी कर रही है I कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस महकमा गांव गांव तक जाकर खाने पीने की वस्तुएं भी प्रदान कर रहा है I कांड्रा थाना प्रभारी कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा बाँधा घाट बड़ा झुड़िया के किनारे बसे बस्ती के लोगों के बिच स्वयं पहुंचकर थानेदार ने बच्चों को बांटे चॉकलेट-बिस्किट एवं खाध सामग्री और मास्क वितरित किया और उनसे वायरस के संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाने की अपील कर रहे हैं I

थाना प्रभारी राजन कुमार ने इस विपत्ति के घड़ी में पुलिसिंग कार्य के साथ साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर यह साबित कर दिया है की पुलिस का काम लाठी भांजना ही नहीं बल्कि सामाजिक दायित्व को भी निभाते हुए लोगों की समस्याओं को दूर करना है । इस बिच मुख्यरूप से कांड्रा थाना से कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, सब इंस्पेक्टर राहुल दुबे,सब इंस्पेक्टर अमित कुमार,सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, कांड्रा पंचायत उपमुखिया अनिल सिंह एवं कांड्रा थाना से आरक्षी जीतेन्दर सिंह उपस्थित थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *