कोरोना संक्रमण से जंग जीतना है तो गाइड लाइन को पालन करना होगा:-थाना प्रभारी राजन कुमार

कांड्रा / कोरोना संक्रमण को देखते हुए नियमों को सख्ती से पालन कराने के लिए आज कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने अपनी टीम के साथ कांड्रा स्टेशन चौक,कांड्रा बजार कांड्रा समेत बस स्टैंड का दौरा किया । इस बिच उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग को मिलजुलकर जीता जा सकता है। सभी लोग घर से मास्क पहनकर ही निकलें एवं दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि इस महामारी की चेन को तोड़ना ही इस जंग की जीत का पहला कदम है।

थाना प्रभारी ने कहा की राज्य की आर्थिक स्थित कमजोर न हो ,सरकारी गाइड लाइन में उतार चढ़ाव आता रहेगा, परन्तु इसके पालन की जिम्मेदारी हर नागरिक की है। दुकानें समय पर बंद करना समय पर खोलना सरकार के आदेशों को ध्यान में रखना है। इस कोरोना की जंग को जीतने के लिए पुलिस का सहयोग करना है। इस अभियान में कांड्रा थाना से कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, एएसआई रामहरी प्रसाद,एएसआई नरेंदर प्रसाद,आरक्षी जितेंदर चौहान,आरक्षी कुबेर प्रसाद चौधरी मौजूद थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *