धनबाद झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन कोयला भवन शाखा के पदाधिकारियों की एक दल कोयला भवन में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के नये सीएमडी सुमिरन दत्ता से सोहार्दपूर् वातावरण में मिलकर उन्हें बधाई दी और साथ में नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दिए। जिसमें मुख्य रूप से मुख्यालय शाखा के अध्यक्ष दिलीप कुमार रवानी, सचिव मुक्तेश्वर प्रसाद साव, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महतो, राजेश कुमार राम, संगठन सचिव श्यामापद रवानी, ओपीन मुर्मू, कृष्णा हाडी, कुणाल हांडी उपस्थित हुए।
Categories: