धनबाद,महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा बाल अधिकार कार्यकर्ता शंकर रवानी को बोकारो जिला बाल कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाये जाने पर धनबाद और बोकारो जिला के बाल अधिकार कार्यकर्ताओ ने श्री रवानी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा है कि श्री रवानी के cwc के अध्यक्ष बनने से बोकारो जिला में विशेष देख रेख एवं संरक्षण वाले बच्चों को मुख्य धारा जोड़ने एवं बच्चों का समुचित विकास होगा।बधाई देने वालो में प्रदीप पांडेय, मगधेश कुमार, संगीत तिवारी, पी0एन0तिवारी, प्रगति शंकर, निमाय महतो, हलिमा एजाज, विनोद महतो, नईमुद्दीन अंसारी, पुजा कुमारी आदि शामिल है।
Categories: