16 जनवरी का सामूहिक विवाह कार्यक्रम बढ़ते कोरोना को देखते हुए स्थगित

धनबाद सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति की बैठक मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हिरापूर स्थित एक मैरेज गार्डन में एक बैठक रखी गई थी।समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 7 वर्षों से लगातार गोल्फ ग्राउंड धनबाद में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के द्वारा कराई जा रही है। इस वर्ष भी आठवें वर्ष 16 जनवरी को 21 जोड़ें का विवाह कराया जाना था सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई थी। गोल्फ ग्राउंड की बुकिंग बैंड बाजा जोड़ें को देने वाले सभी सामग्री दुल्हन और दूल्हे का शादी का जोड़ा आदि सभी तैयारियां पूरी कर लेने के बाद अभी कोरोनावायरस की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश का पालन करते हुए सामुहिक विवाह समिति ने 15 फरवरी तक के लिए सामुहिक विवाह को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

आगे जैसी स्थिति रहेगी उस तरह से पन्द्रह दिन पहले सभी जोड़ें को सुचित किया जाएगा। यह निर्णय समिति के सभी सदस्यों के अलावा सभी 32 संस्थाओं के द्वारा वार्ता कर लिया गया है। बैठक में द्वारिका प्रसाद तीवारी , शुशील कुमार श्रीवास्तव , जाहिद हुसैन , भरत , भगत विक्रम सिंह , डब्बू झा , अशोक पंडित , तारक नाथ दास , समीरन सरकार , कनवर गोप , विभूति शरण सिंह , सोना संन्याल दा, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *