धनबाद जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने उपायुक्त धनबाद को पत्र लिख कर तोपचांची अंचल अंतर्गत चलकरी निवासी 52 वर्षीय भेदवा बिरहोर एवं टुंडी अंचल अंतर्गत कटनिया, मंझलीटांड मल्लिक टोला निवासी 42 वर्षीय युवक दुर्योधन मल्लिक की मृत्यु ठंड से हो गई। जो अत्यंत दुखद और मानवता को शर्मसार करने जैसी है। एक ओर जहां सरकार गांव- गरीब, मजदूर- किसान, के उत्थान की बात कर रही है वही दूसरी ओर आदिम जनजाति बिरहोर परिवार का ठंड से मौत होना सरकारी तंत्र की विफलता को दर्शाता है। इस घटना से झारखंड प्रदेश के साथ-साथ धनबाद जिला की छवि धूमिल हुई है। जदयू मांग करती है कि ठंड से मौत की विस्तृत जांच, आश्रित परिवार को 5-5 लाख रुपए मुआवजा और दोषियों के ऊपर कार्रवाई हो ।