पीएम सुरक्षा में चूक पर नाराजगी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला फूंका

जमुई बिहार / भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला फूंका पंजाब के भटिंडा में पीएम मोदी के काफिले में सुरक्षा की चूक का आरोप लगाते हुए गुरुवार को भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने जमुई शहर में प्रदर्शन किया और कचहरी चौक पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंका। इस अवसर पर पर पार्टीजनों ने पंजाब के मुख्यमंत्री और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें बर्खास्त किए जाने की मांग की।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रकाश कुमार भगत ने पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा में चूक देश की सुरक्षा में चूक के समान है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को चिंहित कर उनपर भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाए। श्री भगत ने पंजाब सरकार की तीब्र निंदा करते हुए कहा कि घटना की पुनरावृत्ति न हो , इसका पुख्ता इंतजाम किया जाना चाहिए।
बीजेपी नेता सोनेलाल पासवान , गोपाल कॄष्ण , मुरारी झा , विजय लहेरी , बलभद्र शर्मा , अनिल पाठक आदि गणमान्य लोगों ने भी पंजाब सरकार के क्रिया – कलापों की कटु निंदा की।
उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब के भटिंडा पहुंचे थे , जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। बारिश और खराब विजिबिलिटी के चलते पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया। जब मौसम में सुधार नहीं हुआ , तब यह तय किया गया कि वे सड़क मार्ग से जाएंगे। हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी पहले जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तब यहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया। पीएम करीब 20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे। यह पीएम की सुरक्षा में एक बड़ी चूक मानी जा रही है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *