बम के धमाकों से थर्राया भौंरा ठाकुर पट्टी स्थानीय लोगों में दहशत, आउटसोर्सिंग प्रबंधक पर साजिश का आरोप

घटनास्थल पर बिखरे बम के अवशेष

धनबाद: भौंरा थाना क्षेत्र 4 ए पेच के समीप चार नंबर ठाकुर पट्टी में बमबाजी हुई, जिसके धमाके से वहां चार घरों के लोगो में दहशत फैल गई है. भौंरा पुलिस ने घटनास्थल से दो बमों के अवशेष सुतरी, छिलका आदि बरामद किया है. पुलिस आउटसोर्सिंग की एक बोलेरो गाड़ी को रोककर सुपरवाइजर व अन्य कर्मियों से पूछताछ कर रही है.

भयभीत स्थानीय लोग
वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें बीसीसीएल और स्थानीय आउटसोसोर्सिंग प्रबंधन साजिश के तहत जबर्दस्ती डरा-धमका कर यहां से हटाना चाह रहा है. परंतु प्रबंधन न सही मुआवजा दे रहा है, ना रहने को घर. सिर्फ़ क्वार्टर दिखाया जाता है. यहां सैकड़ों घर थे. सभी को विस्थापित कर मोहलबनी में बसाया गया. किसी को बीसीसीएल का खाली पड़ा आवास दिया गया. अब कुछ घरों के रहते प्रबंधन को ब्लास्टिंग कर कोयला निकालने में दिक्कत हो रही है. इसलिए डराया जा रहा है, ताकि यहां से लोग भाग जाएं.

लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

बीसीसीएल ने पहले ही बिजली काट दी है. क्षेत्र को टापू बना दिया गया है. इस घटना के बाद लोगों के मन में भय और आउटसोर्सिंग के प्रति नाराजगी भी है. भौंरा पुलिस छानबीन कर रही है. थानेदार हिमांशु कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह काम किसी असामाजिक तत्व का लग रहा है. जांच पूरी होने पर ठोस कार्रवाई करेंगे.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *