तोपचांची प्रखंड अंतर्गत कई पंचायतों में सरकार की चार चार कल्याणकारी योजनाओं का सिलन्यस टुंडी विधायक सह विधानसभा सचेतक मथुरा प्रसाद महतो के द्वारा नारियल फोड़कर एवं फीता कटकर किया। इस दौरान पावापुर , भुइया चितरो , रामकुंडा , लेदाताण्ड पंचायत में करोड़ो की सड़क आदि विकास योजनाओं का शिलान्यास हुआ।
इस मौके पर विधायक मथुरा महतो ने बताया कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में विकास योजनाए जैसे सड़क ,पुलिया आदि का तेजी से काम होगा । जल्द ही इलाके के सभी जर्जर सड़को को बनाने की भी मंजूरी मिल जाएगी तो उनका भी कार्य जल्द प्रारम्भ होगा। अभी दो दर्जन और सड़को से तोपचांची प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में होगा विकास।
मौके पर तोपचांची प्रमुख सरिता देवी, उपप्रमुख अतहर नवाज खान, बीडीओ राजेश एक्का, सीओ विकास कुमार त्रिवेदी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, बसंत महतो, समाजसेवी आनंद महतो, विकाश तिवारी, दुर्गा महतो, सहित सैंकड़ो की संख्या में झामुमो समर्थक भी मौजूद थे।