भागलपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फरियादी ने किया जमकर हंगामा। वरीय पुलिस अधीक्षक के चेंबर के सामने धरने पर बैठकर पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई और मामले पर कार्रवाई नहीं होने तक यही जान देने की बात कह धरने पर बैठ गया, और जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे युवक आदित्य शर्मा सुल्तानगंज के महेशी मोतीचक का रहने वाला है और यह पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लेकर पहुंचा था कि इसके गोतिया के लोग अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। जबकि इन लोगों का अभी तक बंटवारा नहीं हुआ है और मामला कोर्ट में भी चल रहा है। लेकिन कब्जे किए जाने की सूचना सुलतानगंज थाना को देने के बावजूद भी वहां कोई कार्यवाही नहीं कर डांट फटकार कर भगा दिया जाता है। जिसके बाद आज युवक अपनी गुहार लेकर एसएसपी के पास पहुंचा था। जिस पर एसएसपी ने शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में आने की बात कही। जिस पर युवक चेंबर से निकलकर हंगामा करने लगा। वही पुलिस अधीक्षक ने आदमपुर थाने को इसकी सूचना दी। जिसके बाद आदमपुर पुलिस ने युवक को जीप में बैठाकर थाने ले गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घंटों युवक के द्वारा हंगामा किया गया। वहीं एसपी ने कहा है कि युवक की बात सुनी गई है और जनता दरबार में उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।