भागलपुर,बढ़ते कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन बहुत तेजी से बिहार में पांव पसारने को तरबतर है, इसी बाबत बिहार सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए रात्रि कर्फ्यू एवं कई बिंदुओं पर विशेष पाबंदी लगाते हुए सर्कुलर जारी किया है, उस सर्कुलर में साफ तौर पर लिखा है कि मॉल पूर्णरूपेण बंद रहेंगे लेकिन भागलपुर शहर के कई मॉल खुले दिखे, मॉल खुला देख जब पत्रकार वहां पहुंचे और अधिकारियों को सूचना दी तब प्रशासन और पुलिस हरकत में आते हुए सभी खुले मॉल को जबरन बंद कराया, तिलकामांझी, इसाकचक थाना क्षेत्र के पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र के सभी मॉलों को भी बंद कराया।
Categories: