भागलपूर बिहार मे लॉक डाउन एंव नाईट कर्फ्यू लगने पर भागलपुर सुलतानगंज के थानाध्यक्ष लाल बहादुर के निर्देश पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान सब इस्पेक्टर किरण सोनी ने दल बल के साथ सैकड़ों वाहनों से मास्क फाईन वसुली करते हुए हिदायत दिए कि सरकार के गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क लगाए।जिससे कोरोना महामारी से बच सके। नहीं तो मास्क पाईन के साथ साथ दंडित भी किए जाएंगे।इस मास्क अभीयान मे थाना के कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
Categories: