भागलपूर नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस पदाधिकारियों और सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिया है. मौके पर ही एसपी ने थाना वार आपराधिक कांडों की समीक्षा की. बेहतर काम करने वाले तीन थानाध्यक्षों को पुरस्कृत किया गया. पहले स्थान पर खरीक के थनाध्यक्ष पंकज कुमार रहे. दूसरे स्थान पर रंगरा के थनाध्यक्ष माहताब खान रहे जबकि तीसरे स्थान पर नवगछिया के थनाध्यक्ष इंस्पेक्टर भरतभूषण रहे. तीनों को नवगछिया एसपी ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर फरारियों, वारंटियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित करने, लंबित मामलों का निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया. दूसरी तरफ शराब मामले, और अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम मामले में फरारियों की तत्काल गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया.
सोनू राय हत्याकांड में बेहतर काम करने पर डीजीपी ने परवत्ता थनाध्यक्ष को किया पुरस्कृत
नवगछिया – वर्ष 2019 में परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पथ पर हुए तुलसीपुर निवासी सोनू राय हत्याकांड में बेहतर अनुसंधान करने और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर परवत्ता के थनाध्यक्ष रामचंद्र यादव को राज्य के पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र और ₹2500 नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने श्री यादव को पुरस्कृत किया है. उक्त आशय की जानकारी नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी है.
बाईट- सुशांत कुमार सरोज SP नौगछीया भागलपूर