जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर का विवादों से है पुराना रिश्ता

भागलपूर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर आए दिन किसी न किसी सुर्खियों में रहते हैं ऐसा ही मामला प्रदीप दास ने अपने पत्नी कविता देवी को 4 जनवरी शिवम मेटरनिटी होम अमरपुर बांका जिले के डॉक्टर सुधा कुमारी अपने क्लीनिक अमरपुर बांका से रेफर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर की वही उनके परिजनों द्वारा बताया गया जब हम प्राइवेट एडवांस अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर अमरपुर बांका में अल्ट्रासाउंड कराए तो वहां के रिपोर्ट में दो बच्चे होने की बात कही गई लेकिन जब मैं मायागंज अस्पताल आया यहां भी मुझको दो बच्चे होने की बात बताई गई थी । लेकिन जब हमको बच्चे दिया गया तुम मुझको एक ही बच्चे हाथ में दिया गया जब हम दूसरे बच्चे हो की बात पूछा तो प्रसव कक्ष में मौजूद सभी कर्मियों ने हम लोगों को बरगला दिया। पत्रकारो के द्वारा पूछे जाने पर उन लोगों ने बताया यहां के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट हम लोगों को नहीं दिया गया है।
गौर हो की प्राइवेट जांच रिपोर्ट को सरकारी संस्थान द्वारा मान्यता नहीं दी जाती है। वही हाल ही में कई मोबाइल और कई गाड़ियों भी वहां से चोरी होने की बात अक्सर आती रहती है। जबकि सरकार के द्वारा सभी सरकारी हॉस्पिटलों को बहुत ही ज्यादा हाईटेक बनाया गया है जिसमें कई सीसीटीवी कैमरे गार्ड आदि लोगों की मौजूदगी रहती है। सवाल यह उठता है इतनी हाईटेक व्यवस्था होने के बाद भी चोरों द्वारा कैसे चोरी को अंजाम दे दिया जाता है क्या सरकार की हाईटेक व्यवस्था चोरों के सामने फिक्की पर गई है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *