धनबाद। झारिया (असलम अंसारी) बरारी बागान पूर बालू बैंकर के समीप रहने वाले 70 वर्षीय अली हुसैन ड्राइवर का निधन इलाज के दौरान हो गया वह काफी सीधे साधे एवं निर्धन असहाय व्यक्ति थे उन्हें कल अचानक तबीयत खराब हुआ और पीएमसीएच मेला चल रहा था कि बीती रात निधन हो गया उनके निधन की खबर सुनकर बरारी बागान पुर के लोगों मैं गम का माहौल छा गया साथी उनके चाहने वाले उनके करीबी एवं रिश्तेदारों में भी गम का माहौल देखा गया। उन्हें पूरे परिजनों के साथ एवं बरारी चार माहौल के लोगों ने मिलकर फे बरारी जमा मस्जिद मैं ले जाकर बरारी जमा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज मुख्तार साहब ने जनाजे की नमाज पढ़ाई और उन्हें जेल करा कर्बला कब्रिस्तान मैं सुपुर्द ए खाक कर दी गई। वह अपने पीछे भरा परिवार छोड़ गए मृतक के दो पुत्र एवं दो पुत्री है। लोगों ने बताया कि वह काफी गरीब थे और उन्हें लोगों को आर्थिक सहयोग करना चाहिए उनके परिजन भी निर्धन असहाय व्यक्ति है।