भागलपुर में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तीन तस्कर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिहार / (शयामानंद सिह भागलपूर) भागलपुर में शराब तस्करों पर पूर्ण रूप से शिकंजा कसने के लिए और शराबबंदी को सफल बनाने के लिए भागलपुर पुलिस पूरी तरह से तैयार है| वहीं इसी क्रम में डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार ने गोपनीय सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक ऑटो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है| वहीं इस दौरान तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है| इसके अलावा डीएसपी के निर्देश पर तस्करी में प्रयुक्त उक्त ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है|

इस संबंध में डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार ने बताया कि बायपास टीओपी के ठीक सामने उनके नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था| इसी क्रम में उन्हें वहां से एक ऑटो में भारी मात्रा में शराब होने की सूचना मिली थी| इसके बाद उनके नेतृत्व में बायपास टीओपी कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त ऑटो से 375 एमएल का इंप्रेरियल ब्लू ब्रांड का 161 बोतल यानी कि कुल 60.375 लीटर शराब बरामद किया है| डीएसपी डॉ गौरव कुमार की मानें तो बरामद शराब तस्करों द्वारा झारखण्ड के गोड्डा से लाया जा रहा था और इसकी डिलेवरी भागलपुर के परबत्ती में होनी थी|

डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने कहा कि पुलिस ने इस दौरान शराब तस्करी के आरोप में ऑटो चालक विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नयाटोला परबत्ती निवासी सियाराम पासवान के पुत्र दीपाली कुमार, बैकुंठ मंडल के पुत्र सहदेव कुमार और पुतुल दास के पुत्र बीरू दास को गिरफ्तार कर लिया है| वहीं पुलिस शराब तस्करी से जुड़े अन्य तस्करों का भी पता लगा रही है| वहीं इन सब के बीच यह तो तय है कि इस कार्रवाई के बाद तस्करों की कमर टूट गई है| इस दौरान डीएसपी ने स्पष्ट कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी|

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *