बिहार / (शयामानंद सिह भागलपूर) भागलपुर सुलतानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम मे जहान्वी गंगा क्रिकेट टुनामेंट का उदघाटन विधायक प्रो.डॉ.ललित नारायण मंडल,नगर सभापति नीलम देवी जहान्वी गंगा क्रिकेट टुनामेंट के अध्यक्ष अजीत कुमार ने संयुक्त रुप से फिता काट कर उदघाटन किए।मैच बरियारपुर एंव अजगैबीनाथ फाइटर ऐलेबन बी के बीच खेला गया।इस दौरान फाइटर 11 के कार्यकर्ता सोनू सिंह, सन्नी चौधरी, रिश्व यादव, भूषण यादव, राजा यादव, मिट्ठू सिंह, आकाश चौधरी, सौरभ एंटा, पीटर यादव, निरंजन कुमार, गोलू यादव, अमित यादव, मनीष यादव सहित तमाम जहान्वी गंगा क्रिकेट टुनामेंट के सदस्य एंव ग्रामीण मौजुद थे।
Categories: