भागलपूर / (शयामानंद सिह भागलपूर) नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर के छोटी परवत्ता निवासी सुगो मंडल सहित 24 लोगों ने डीएम व वरीय पुलिस पदाधिकारियों को आवेदन देकर इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष मणि पासवान पर आरोप लगाया है कि इनकी मिलीभगत से गुरुदेव मंडल, कमलेश्वरी मंडल और बाबूलाल मंडल ने फसल उजाड़ कर जमीन पर कब्जा कर लिया है. आवेदकों ने आरोप लगाया है कि उनकी रैयती जमीन पर सरसों की लगी फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया और जमीन पर कब्जा कर लिया. जब वे लोग शिकायत लेकर इस्माइलपुर थाना पहुंचे तो वहां से थानाध्यक्ष ने उन्हें भगा दिया. इधर थनाध्यक्ष मणि पासवान ने कहा कि आरोप निराधार है. सभी 24 लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जा कर फसल की बुआई कर दी थी. जमीन मालिक ने खेत की जुताई करायी है.
Categories: