धनबाद / आतंकवादियों से जूझते हुए अपने प्राण की आहुति देने वाले जांबाज आरक्षी अधीक्षक शहीद रणधीर वर्मा को उनके 31वें शहादत दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर झारखंड पुलिस के सशस्त्र बल ने शहीद को सलामी दी। इस मौके पर शहीद की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो रीता वर्मा, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, उपायुक्त संदीप सिंह और वरीय आरक्षी अधीक्षक संजीव कुमार व प्रशासन के वरीय अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सादे समारोह का आयोजन किया गया था। परंपरा के मुताबिक संगीतमय श्रद्धांजलि सभा की जाती रही है। सोसाइटी के अध्यक्ष किशोर कुमार और संयोजक भृगुनाथ भगत ने आगनतुक अतिथियों का स्वागत किया। प्रो. रीता वर्मा ने उपायुक्त से अपील की कि वे शहीद रणधीर वर्मा के प्रतिमा स्थल के जीर्णोद्धार के लिए पहल करें। उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि वे इस दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे। इस मौके पर पशुपतिनाथ सिंह, अपर्णा सेन गुप्ता, हरिप्रकाश लाटा, राजीव शर्मा, बिंदेश्वरी प्रसाद , बियाड़ा के पूर्व चेयरमैन विजय झा,भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा, भाजपा नेता जोगिंदर यादव, कांग्रेसी नेता संजय जयसवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता अमित भगत, भाजपा नेता रविंद्र विजयन, आरजेडी के नेता हातिम अंसारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार अग्रवाल, हरीश जोशी, वीरेंद्र साव, संजय झा, मुकेश पांडे, चंद्रशेखर मुन्ना, रुपेश सिन्हा, विक्रांत उपाध्याय,विपिन लाल, श्रीराम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, आरजेडी नेता मनान यादव, पप्पू पंडित, अशोक सिंह, बच्चा गिरी, मिल्टन पार्थसारथी, प्रभात सिन्हा, मनोज भवानी, पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, भाजपा नेता शंकर चौहान इत्यादि सैकड़ों लोग शहीद की बेटी पर पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित कर उपस्थित थे ।