जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दुबे) कड़ाके की ठंड के बीच बच्चों को राहत जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने भीषण शीतलहर के मद्देनजर वर्ग प्रथम से कक्षा आठ तक का शिक्षण कार्य 04 जनवरी से 10 जनवरी तक स्थगित रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर तत्काल प्रभाव से लागू होगा। शिक्षक – शिक्षिका पूर्व निर्धारित समय पर विद्यालय आएंगे और गैर शैक्षणिक कार्यों का निस्तारण करेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। उन्होंने आगे कहा कि बीते शुक्रवार से जिले में शीतलहर के साथ ठंडी हवा का बहाव जारी है। बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। जिलाधिकारी श्री सिंह ने तत्काल प्रभाव से सम्बंधित आदेश को लागू किए जाने का ऐलान किया।
उधर वर्ग प्रथम से कक्षा आठ तक का शिक्षण कार्य स्थगित किए जाने के बाद जिलावासियों में हर्ष देखा जा रहा है। अभिभावकों ने जिलाधिकारी के मानवीयता की तारीफ करते हुए उनके प्रति आभार जताया है।