गम्हरिया। पुरुलिया के अड़सा थाना क्षेत्र के वैकती गांव में स्थित सिद्दू कान्हू स्कूल के बच्चों के बीच समाज सेवी सुखराम टुडु ने कम्बल बांटकर कड़ाके की ठंड से निजात दिलायी। बताया गया कि उक्त स्कूल में 39 अनाथ बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। स्कूल के संचालक नरेन हांसदा गांव और बाजार में गीत गाकर पैसे इकट्ठे करते हैं। फिर उन पैसों से स्कूल के बच्चों की शिक्षा के साथ भरण पोषण करते हैं। इस बीच कड़ाके की इस ठंड में बच्चों को हो रही परेशानी की जानकारी मिलने पर रविवार को समाजसेवी सुखराम टुडु समेत दुगनी पीड़ परगना दिवाकर सोरेन के साथ वहां पहुंचकर 50 कम्बल बांटा। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय को हर स्तर से मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान कश्मीर टुडु, सुरेन्द्र टुडु, चामु हेंब्रम, घनश्याम बड़ाईक शामिल थे