समाज के हैं समस्याओं को जानने के लिए चलाएंगे चंद्रवंशी आपके द्वार कार्यक्रम : – लखपति सिंह

धनबाद/ अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के धनबाद जिला अध्यक्ष लखपति सिंह को बनाये जाने के खुशी में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा धनबाद जिला समिति द्वारा लखपति सिंह का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम किया गया । श्रवण कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में धनबाद जिला के युवा चंद्रवंशीयो ने माला पहना कर भव्य स्वागत किया । हाई पावर कमिटी के बालमुकुंद दिवाकर ने बताया कि धनबाद में काफी दिनों बाद समाज के प्रति अच्छी सोच रखने वाले और ईमानदार जिला अध्यक्ष चंद्रवंशी भाइयों को मिला है सभी को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इनके नेतृत्व में धनबाद जिला के चंद्रवंशी आगे आएंगे वही जिलाध्यक्ष लखपति सिंह ने बताया कि जिस प्रकार झारखंड सरकार ने झारखंड के समस्याओं को जानने एवं निष्पादन के लिए आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया है ठीक उसी प्रकार अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा धनबाद जिला में धनबाद की समस्याओं को लेकर एवं उनके अधिकार एवं राजनीतिक भागीदारी को लेकर धनबाद जिले में चंद्रवंशी आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करेगी यह कार्यक्रम धनबाद जिला कमेटी की विस्तार उपरांत होगी चंद्रवंशी आपके द्वार कार्यक्रम धनबाद जिले के तमाम गांव कस्बे शहर सभी जगह भ्रमण कर यह कार्यक्रम चलाएगी वही राष्ट्रीय संगठन सचिव दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि आने वाला समय में धनबाद में लखपति सिंह के नेतृत्व में समाज की गतिविधियां तेज होगी इस कार्यक्रम में सैकड़ों चंद्रवंशी उपस्थित होकर सभी ने दिल से लखपति सिंह को बधाई दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरजीत कुमार सिंह , रंजीत कुमार सिंह , विजय कुमार ,छोटे सिन्हा , जराखन सिंह , श्रवन राम , जितेंद्र कुमार , दिलीप कुमार वर्मा , सुनील कुमार, विक्रमजीत सिंह, आकाश भारद्वाज, श्रवण कुमार, मनोज कुमार इत्यादि उपस्थित थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *