धनबाद / पूर्वी टुंडी, बढ़ती ठंड को देखते हुए यूथ फोर्स ने रामपुर गांव में कंबल वितरण किया। जिसमें मुख्य रूप से जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को दीप नारायण सिंह ने कंबल मुहैया करवाया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दीपनारायण सिंह ने कहा कि जिन जरूरतमंद लोगों को विधायक के द्वारा सरकारी कंबल नहीं उपलब्ध करवाया गया है, वैसे लोगों को यूथ फोर्स कंबल मुहैया करवाने का काम कर रही है। हर – हमेशा समाज के हित मे बढ़-चढ़कर यूथ फोर्स कार्य करते रहती है। टुंडी विधानसभा क्षेत्र में यूथ फोर्स छात्र – नौजवान , मजदुर – किसान की आवाज है। संगठन इनकी समस्यायों के लिए संघर्षरत है। साथ ही साथ गरीब और असहाय के लिए सेवा भाव से यूथ फोर्स कार्य करते रहती है । कार्यक्रम का संचालन प्रिंस कुमार ने किया। मौके पर जदयू पूर्वी टुंडी प्रखंड महासचिव मनीष राय, महेंद्र दास, गुड्डू सिंह, सुनील रजक, दिनेश राय, मुर्शीद अंसारी, अजय रजक, सुभाष राय, जादू राय, उत्तम रजवार, बुधन सिंह, चेतू सिंह, आदि उपस्थित हुए।