धनबाद/ पिछले साल 2 अक्टूबर गांधी जयंती को ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल एवं पूरा ह्यूमैनिटी टीम के सदस्यों ने धनबाद के ब्लड बेंको में रक्त की कमी एवं ज़रूरत मंदो का ख़याल रखते हुए हर महीने के 2 तारीख को 2 यूनिट ब्लड डोनेट करने का संकल्प लिया था, जिसको पूरा करने के उद्देश्य को लेकर 2 जनवरी 2022 को 2 यूनिट रक्तदान को संकल्प के तहत Covid-19 कोरोना महामारी के बीच ब्लड बैंको में रक्त की कमी को देखते हुए 2 यूनिट रक्तदान माहादान शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ब्लड बैंक, धनबाद में ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के सक्रिय सदस्य समाजसेवी सित्तल दत्ता के धर्म पत्नी ज्योति दत्ता एवं टीम के सक्रिय सदस्य बर्थडे बॉय रॉकी सिंह चंद्रवंशी उर्फ़ राहुल साथ पहुँच कर मुहिम को सफल बनाते हुए 2 यूनिट रक्तदान महादान कर इस नेक पहल को पूरा किया। इस नेक पहल में रक्तदान-महादान करने वाले रक्तदानियों को तहे दिल से धन्यबाद एवं आभार और आप सभी को भगवान स्वस्थ रखे एवं रक्तदान करने के प्रति लोगों को जागरूक करने की क्षमता दें।मौके पर ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल, केंद्रीय सदस्य अमित रवानी, दिनेश दास, देवेंद्र कुमार, मुकेश मंडल, गौरव महतो, टीम के बंगाल प्रभारी सुब्रोतो मंडल, टेक्नीशियन संजीव तुरी, अर्जुन यादव, बेधनाथ टूडू, मानिक दास एवं अन्य मौजूद थे।
Categories: