धनबाद / झरिया जोरापोखर थाना के भूलन बरारी निवासी शकुन्तला मोदी ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर अपने पति एवं डोली देवी पर हत्या करने की शाजिस रचने की शिकायत दर्ज कराई है । शकुंतला मोदी ने अपने आवेदन मे लिखा है कि दहेज के लिए एवं डोली देवी के उकसाने पर पति मारपीट एवं प्रताड़ित करते हैं ।
अरविन्द नोनिया पिता – राजेन्द्र नोनिया के साथ – 08/08/ 2018 को हिन्दु रीति -रिवाज से शकुन्तला मोदी की शादी हुई थी ।
शादी के दो वर्ष तक पति उसे ठीक से रखा, उसके बाद पति अरविन्द नोनिया- 38 वर्ष पिता- राजेन्द्र नोनिया ने एक लाख रूपये की मांग करते हैं, नहीं देने पर मारपीट एवम तरह -तरह से प्रताड़ित करते हैं। इस दाम्पत्य जीवन से सृष्टि कुमारी -03 वर्ष का एक पुत्री भी है।
02 जनवरी समय 9.00 बजे सुबह पति अरविन्द नोनिया ने रुपए की मांग की मना करने पर डण्डे, वेल्ट एंव लात -घूसे से मुझे मारपीट की जिससे शकुन्तला के नाक मुंह से खून बहने लगा । मारपीट से उनके सिर, सीना अति संवेदनशील अंगो एवं पेट में गंभीर चोट लगी । शकुन्तला के पति का डोली देवी -30 वर्ष ( तीन बच्चे की माँ )पति – अमित यादव सा ० – फुसबगला थाना जारापोखार जिला – धनबाद के साथ अबैध संबंध है । आपत्तिजनक स्थिति में कई बार दोनो को शकुनता स्वयं पकडी थी। डोली देवी के उकसाने पर भी पति कई बार मुझे मारपीट की
। ये दोनो शकुन्ताला की हत्या करने की साजिश षड्त्र रच रहे है । आवेदिका ने पति एवं डोली देवी पर कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की माँग की है ।