गम्हरिया। इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सह कोल्हान शिक्षित बेरोजगार टेम्पो यूनियन के संरक्षक राकेश्वर पांडेय ने कहा कि ऑटो चालकों पर सीएनजी का दवाब हरगिज बर्दास्त नहीं किया जाएगा। सीएनजी ऑटो परिचालन का दवाब से पूर्व जिला प्रशासन को चालकों की समस्या को दूर करना होगा। प्रशासन के लगातार दवाब से कोल्हान के करीब दो लाख से अधिक ऑटो चालकों के समक्ष बैंक कर्ज से लेकर जीवन यापन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है। रविवार को कोल्हान शिक्षित बेरोजगार टेम्पो यूनियन की ओर से सुधा डेयरी मोड़ पर बैठक को संबोधित करते हुए पांडेय ने ऑटो चालकों को एकजुट होकर अपने हक एवं अधिकार के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि मार्च तक हर हाल में पूरे कोल्हान के ऑटो चालकों का पंजीयन एवं सूचीबद्ध कर अपनी स्थिति मजबूत कर लें। इससे पूर्व इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि भाड़े पर लेकर ऑटो चलाने वाले चालकों की समस्या सबसे गंभीर है। उन्होंने सदस्यता अभियान के साथ सेल्फ हेल्प कमेटी का गठन कर एक दूसरे का सहायक बनने का प्रयास करें। इसमें अपनी दिनभर की कमाई का एक निश्चित रकम जमा कर एक दूसरे को मदद किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केपी तिवारी ने कहा कि आटो चालकों की समस्याओं से निजात दिलाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। सीएनजी लागू करने से पूर्व ऑटो चालकों की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर कोल्हान प्रभारी राणा सिंह ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष की ओर से ऑटो चालकों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अयोध्या गिरि ने किया। इस मौके पर सुनील सिंह, सुशील सिंह, बी.पी.सिंह, धर्मेंद्र सिंहा, कुंदन सिंह, यूथ इंटक के सरायकेला जिलाध्यक्ष लालबाबू सरदार, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा, मिसर बनसरिया के अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारी अध्यक्ष उमेश सिंह, उपेंद्र सिंह, राजेश सिंह, विनोद झा, अजय यादव, मंटू सिंह की अहम भूमिका रही।