रणधीर वर्मा चौक धनबाद में निजी विद्यालय एसोसिएशन के द्वारा आयोजित

धनबाद / रणधीर वर्मा चौक धनबाद में निजी विद्यालय एसोसिएशन के द्वारा आयोजित कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों को विद्यालय में आकर अध्ययन करने की अनुमति देने तथा कोविड-19 के कारण दिवंगत शिक्षकों के परिवार तथा निजी विद्यालय संचालकों को आर्थिक सहायता की मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन मे जाकर प्रोफेशनल्स कांग्रेस धनबाद ने अपना समर्थन दिया तथा उनके वाजिब मांगों को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिया।

इस मौके पर प्रोफेशनल कांग्रेस धनबाद के अध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने कहा निजी विद्यालय प्रबंधन तथा शिक्षकों काल में आपने करोना काल में काफी आर्थिक नुकसान सहा है आज उनकी स्थिति दयनीय है। बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान है। इन शिक्षकों के उचित मांगों पर सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए।
इस अवसर पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय जयसवाल जी ने भी इनके मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से उचित निर्णय लेने का आग्रह किया है।
इस मौके पर प्रोफेशनल कांग्रेस धनबाद के प्रो कृष्ण मुरारी, प्रोफेसर पीके झा, जिला महामंत्री श्री राम चौरसिया, सुनील कश्यप, राजकुमार, मुक्तेश कुमार सिंह, रवि शंकर सिंह एवं विशाल रावत उपस्थित थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *