धनबाद जम्मू मे 24 से 27 दिसंबर तक आयोजित सिनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप मे धनबाद के बिक्रम कुमार रजक एवं मुस्कान झा ने कांस्य पदक जीत कर झारखंड राज्य का नाम रौशन किया ।
15 सदस्यीय झारखंड कुराश दल आज जम्मूतवी एक्सप्रेस से धनबाद पहुंची ,जहाँ रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों कुराश प्रेमीयों , संघ के पदाधिकारियों एवं परिजनों ने फुल मालाओं, गुलदस्ता एवं ढोल नगाड़ों के साथ कांस्य पदक विजेता बिक्रम रजक,मुस्कान झा एवं प्रशिक्षक पप्पू कुमार का भव्य स्वागत किया ।
स्वागत करने वालों में श्रीमती विद्या ,दिनेश मंडल, तौराब खान,मनोज कुमार सिंह, अरूण कुमार,सुदिप चक्रवर्ती, राहुल शर्मा, अक्षय कुमार , संजीव झा,सुभद्रा झा, सहित सैकड़ों खिलाड़ी सम्मिलित थे.
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड के लिए पदक जीतने पर भारतीय कुराश महासंघ के अध्यक्ष रवि कपूर ,महासचिव रवि वर्मा, झारखंड कुराश संघ के अध्यक्ष चन्द्र शेखर अग्रवाल ने बधाई दी है ।
सिनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप के ओभर ऑल मे दिल्ली प्रथम ,हरियाणा दि्तीय वा जम्मू कश्मीर त्रितीय स्थान पर रही वहीं 2022 चाईना मे होनेवाले एशियाड के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों का चयन भी किया गया है ।