चकाई जमुई / (चुन्ना कुमार दुबे) पंडित गणेश दुबे के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते मंत्री सुमित कुमार सिंह व अन्य चकाई प्रखंड अंतर्गत माधोपुर पंचायत के गौरीडीह गांव में विद्वान पंडित स्व0 गणेश दुबे की तीसरी पुण्यतिथि पर आदमकद प्रतिमा का मंत्री सुमित कुमार सिंह ने अनावरण किया. इस मौके पर स्व0 दुबे के प्रतिमा पर उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय दुबे बहुत ही सरल स्वभाव के थे !
उनसे काफी कुछ सीखने को मुझे मिला मैं जब भी क्षेत्र भ्रमण आता था तो उनसे मिला करता था. इस दौरान मंत्री सुमित कुमार सिंह ने स्व0 दुबे के पुत्र राजकिशोर दुबे, सुबल दुबे, परमानन्द दुबे, बिष्णु दुबे पौत्र मोहन दुबे उमेश चंद्र दुबे अविनाश दुबे राम लखन दुबे बबलू दुबे मुन्ना दुबे सहित अन्य परिजनों से मुलाकात किया. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष राकेश कुमार पासवान, जिला परिषद सदस्य गोविंद चौधरी,राजीव रंजन पांडेय, मंटू उपाध्याय, दिलीप उपाध्याय, मिथलेश राय, माधोपुर पंचायत के मुखिया पंकज साह, शिक्षक संजीव कौशिक, संजय यादव, अजय सिंह, मानोज साह, निर्मल यादव, विजय यादव, कोकिल यादव, नरेश गुप्ता, दशरथ पासवान, सुरेश यादव, रूपेश साव, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.