सेवा के लिए यूथ फोर्स हमेशा तत्पर :- दीप नारायण सिंह…

धनबाद यूथ फोर्स की ओर से स्व0 दुलाल सिंह के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके स्मृति में यूथ फोर्स के प्रधान कार्यालय कतरास ,श्यामडीह मोड़ में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व0 दुलाल सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर दीपनारायण सिंह ने कहा कि स्व0 दुलाल सिंह हर – हमेशा समाज के हित मे सोचते थे , और अपने स्तर से लोगों को सहयोग दिलाने का काम करते थे। आज उनके पुण्यतिथि के अवसर पर उनके आत्मा को शांति के लिए, और उनके सामाजिक काम को देखते हुए यूथ फोर्स के बैनर पर कंबल वितरण किया गया।

यूथ फ़ोर्स हर – हमेशा , छात्र – नौजवान , मजदुर – किसान के लिए सेवा का काम करते रहती है। संगठन जन समस्यायों के लिए संघर्षरत है। साथ ही साथ गरीब और असहाय के लिए सेवा भाव से समर्पित रहती है । इसी दौरान सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के वृद्ध महिला- पुरुषों के बीच 200 असहाय को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन यूथ फ़ोर्स के केंद्रीय सचिव सूरज सिंह ने किया । मौके पर जदयू तोपचांची अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय , फूलचंद दास , संतोष सिंह , मिठू रजवार , रंजीत मंडल , मो. छोटू, महेंद्र दास, महिंद्र मोहाली, शब्बीर अंसारी, एहसान अंसारी, डॉ मुकुल, घनश्याम ठाकुर, गौतम दास, संदीप सिंह, प्रिंस कुमार, पंकज कुमार प्रभाकर, अभिषेक भट्ट, अशोक कुमार दास, शशी सिंह, सुभाष सिंह, चंदन भट्ट, कार्तिक ठाकुर, मोहम्मद सरफुद्दीन, मनोज स्वर्णकार, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद रशीद, आदि उपस्थित हुए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *