धनबाद झारखंड मे गरीबों की सरकार माना जाने वाला हेमंत सरकार है, लेकिन झारखंड के प्रशासनिक विभाग को आवेदन करने के बाद भी एस टी/ एस सी के तहत आने वाले खुदीराम बावरी कि सुनने वाला कोई नहीं दिख रहा है। ग्राम दामकाड़ा ,बरवाडा ,कल्याणपुर के रहने वाले खुदीराम बाउरी , पिता स्वर्गीय सहदेव बाउरी ने प्रेस को बताया कि मेरे पिता स्वर्गीय सहदेव बावरी ने गोविंदपुर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम बड़ा जमुआ टुंडी रोड स्थित मौजा नंबर 95 , खाता नंबर 49 , प्लॉट नंबर 698 , 832 ,834 ,835 ,836 , 809 , 825 कुल रकबा साढे 35 डिसमिल जमीन , डिड नंबर:- 31 हजार , दिनांक 17 /12 /1970 जमीन खरीदा था ।
इस जमीन पर निर्मला देवी पति कैलाश महतो , पूर्णिमा देवी पति सुरेश महतो एवं रामचंद्र चौरसिया पिता स्वर्गीय बिहारी लाल चौरसिया के द्वारा वर्षों पूर्व बनाए गए मकान पक्का मकान एवं खपरैल का मकान को दिनांक 25 दिसंबर 2021 को जबरन बिल्डोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया । मकान को ध्वस्त करते समय रोकने के लिए कहने पर बुरा परिणाम की भी धमकी देने लगे । जिसकी सूचना मैंने वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद , उपायुक्त धनबाद , अंचलाधिकारी गोविंदपुर ,अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद एवं थाना प्रभारी बरवाड़ा को लिखित सूचना दिया । लेकिन प्रशासनिक विभाग की ओर से 5 दिन हो गए अभी तक कोई कदम नहीं दिख रहा है ।
जबकि भू माफिया एवं दबंग मेरे मकान को तोड़कर नया मकान दिन रात मजदूर लगा कर कार्य कर रहे हैं । जिसे देखने वाला भी कोई नहीं । क्योंकि नया मकान बनाने वाले भू माफिया एवं दबंग किस्म के लोग हैं आज उन्हीं के चलते दिख रही हैं मुझ गरीब की सुनने वाला कोई नहीं । इस संदर्भ में बरवाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार कार्य हो रही है ।