जमुई बिहार (चुन्ना कुमार दुबे) अनुमंडल कार्यालय में भूमि विवाद की सुनवाई की गई एसडीएम अभय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में भूमि विवाद से सम्बंधित परिवादों की सुनवाई की गई। जमुई एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार , झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद समेत अधिकांश अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों ने बैठक में हिस्सा लिया और पीड़ित पक्षों की समस्याओं से अवगत हुए। सम्बंधित अधिकारियों ने पीड़ित पक्षों को यथोचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।
एसडीएम श्री तिवारी ने बताया कि भूमि विवादों के निपटारे के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में परिवादों की सुनवाई की जाएगी। उन्होंने पीड़ित पक्षों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे भूमि विवाद से सम्बंधित समस्याओं को लेकर निर्धारित दिवस को उपस्थित हों और न्याय हासिल करें। श्री तिवारी ने बुधवार को कई विवादों की सुनवाई किए जाने की जानकारी दी।