धनबाद । नगर निगम के वार्ड संख्या 14 के अंतर्गत न्यू छोटा खरका बाद सेंट किट्स पब्लिक क स्कूल में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया । इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सांसद पशुपति नाथ सिंह तथा विशिष्ट विशेष अतिथि के रुप में धनबाद महानगर भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह उपस्थित थे। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहां की पूरे देश में मोदी सरकार की लहर चल रही है सैकड़ों योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय झा जिला महामंत्री नितिन भट्ट चंद शेखर मुन्ना लल्लन मिश्रा सुमन सुमन सिंह रजनीश तिवारी पप्पू शर्मा तथा कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में प्रयाग रविदास कमल किशोर भजन सिंह बुधन सिंह अर्जुन रविदास राम कुमार पंडित भोला यादव आदित्य थे ।