गम्हरिया। मुख्यमंत्री को नसीहत देने से पूर्व जमशेदपुर के पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो को स्वंय अपनी गिरेबान में झांककर देखना चाहिए कि उन्होंने राज्य के मूल निवासी एवं आदिवासियों के उत्थान के लिए क्या किया है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने महज अपने दो साल के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक काम कर राज्य की जनता को उनका हक, अधिकार एवं आत्म सम्मान की रक्षा के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। पूर्व सांसद महतो की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ दिए गए बयान पर झामुमो में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो ने प्रेस बयान जारी कर पूर्व सांसद के बयान को हास्यास्पद और तथ्य से परे बताया है। महतो ने कहा कि शैलेन्द्र दा के विचारों में पल-पल भिन्नता कोई नयी बात नहीं है। कब कहाँ क्या कहे दे, यह खुद उन्हें मालूम नहीं होता हैं। कहा कि कोरोना की रोकथाम म सरकार ने देश भर में सर्वश्रेष्ठ उदाहरण स्थापित किया, वहीं दूसरी ओर अनगिनत विकास योजनाओं ने विरोधियों की नींद उड़ा दी है। झामुमो की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर पूर्व सांसद जैसे नेता भी अनर्गल बयानवाजी करने से नहीं चूक रहे हैं। कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सबसे बड़ी ख्याति मिली है। जबकि निजी क्षेत्रों में नियोजन में 75 प्रतिशत का आरक्षण तय होना ऐतिहासिक निर्णय है। कहा कि राज्य की जनता खुशहाल अंदाज में विकास के पथ पर अग्रसर है और नकारात्मक शक्तियों को भी सबक सिखाने के लिए पूरी तरह से गोलबंद है।
असंख्य योजनाएं धरातल पर उतरी
शिक्षकों के निदान,सोना-सोबरन धोती साड़ी लूंगी योजना, फूलो-झानों आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, कृषि ऋण माफी योजना / किसान क्रेडिट कार्ड योजना, दीदी बाड़ी योजना, झारखण्ड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना, नीलाम्बर-पीताम्ब जल समृद्धि योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, धान अधिप्राप्ति, हरा राशन कार्ड, प्रत्येक पंचायत में खुलेंगे औषधि केन्द्र, सरकार आपके द्वार, यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, जनजतीय/क्षेत्रीय भाषा, नियुक्ति वर्ष, मारंङ गोमके जयपाल सिंह मुण्डा पारदेशीय छात्रवृति योजना, मॉडल स्कूल (आदर्श विद्यालय), किसान पाठशाला एवं अन्य विकास कार्यो में भी अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा। सरकारी नियुक्तियों के लिए नियमावली बनाया जल, जंगल, जमीन की लूट पर लगाम कसने का काम किया | सभी जरूरतमदों के लिए पेंशन योजना का शुभारंभ किया। निर्माण और उद्योज में स्थानीय को मौका देने का निर्णय लिया निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 75% आरक्षण का बिल विधानसभा से पास किया। मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाया । हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में इन दो वर्षों के दौरान राज्य सरकार ने साबित कर दिया है कि यह सरकार वास्तव में झारखंडियो की सरकार है गरीब, किसान और मजदूरों की सरकार है।
उल्लेखनीय कार्यों में एक हैसरकार आपके द्वार
सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में पंचायत स्तर पर आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जिसके तहत पूरी सरकारी मशीनरी को पंचायत स्तर पर लगाया गया । आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान राज्य भर में कुल 33, 33230 आवेदन प्राप्त किए गए जिनमें से कुल 23,75,286 आवेदनों का निष्पादन आन स्पॉट किया गया। राज्य सरकार के उल्लेखनीय कार्यों एवं उपलब्धियों से विपक्षी खेमें में खलबली मच गया है। राज्य सरकार का परफॉर्मेंस देखकर झारखण्ड को अपना चारागाह समझने वालों की परेशानी बढ़ गई है। लेकिन हेमन्त सोरेन ने विपरीत परिस्थितियों में भी वो कर दिखाया है यह विपक्ष को हजम नहीं हो रहा है इसलिए भाजपाई और शैलेन्द्र महतो हताशा में राज्य सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।भाजपा सहित तमाम विरोधी दल सत्ता से मरहम होने के बाद तेज विकास कार्यों को देखकर कुंठित हो चुके हैं।