धनबाद / जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखण्ड के हेमंत सरकार के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण होने पर झारखण्ड सरकार के द्वितीय वर्षगाँठ पर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से शुभकामनाएं व बधाई दी गई।
आगे श्री सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य की सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्प है,राज्य की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार कर इतने कम समय में एक मिसाल कायम किया है, पूर्व की बीजेपी सरकार ने राज्य की समुचित खजाने को खाली करके रख दिया था ,राज्य सरकार को झारखंड की जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ महागठबंधन की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है,जिस पर निश्चित रुप से झारखण्ड सरकार राज्य की जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी, झारखंड की हेमंत सरकार राज्य के कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए दृढ़ संकल्पित है ,राज्य हित में की जा रही कार्यो एवं कृषि ,पेयजल, स्वास्थ्य,शिक्षा, किसानों से संबंधित योजनाओं, महिलाओं का सशक्तिकरण जैसे अनगिनत कार्यों के प्रति राज्य सरकार गंभीर है
सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ निश्चित रूप से राज्य की जनताओं को मिलेगी, पिछले लॉकडाउन के समय भी जनता के बीच सरकार ने उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य किया है, झारखंड सरकार द्वारा गत 18 नवंबर 2021 को स्थापना दिवस पर “आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार ” कार्यक्रम कि शुभारंभ की गई,राज्यहित में झारखंड सरकार की ऐतिहासिक पहल हैं,झारखंड सरकार उक्त कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी प्रखंड,पंचायत एवं वार्ड स्तर पर शिविर का आयोजन कर जरुरतमंदमंदों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं,राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरा होने पर साल भर चलने वाले इस कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना,पोटो हो खेल विकास योजना,फूलों-झानों आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री सृजन योजना,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना,हरा राशन कार्ड ,सोना सोबरन धोती साडी वितरण योजना,मरङ गोमके जयपाल मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना, वृद्धा पेंशन,श्रमिक कार्ड,आवास योजना सहित दर्जनों ककल्याणकारी योजनाओं से राज्य सभी जरुरतमंद लोगो निश्चित रुप से लाभांवित होंगे,झारखण्ड सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को सुनिश्चित रूप से देने का संकल्प लिया है l आशा और उम्मीद है कि आगे भी आने वाले समय जनताओं के बीच कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारने में झारखंड सरकार तत्पर रहेगी। झारखंड सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए एवं सफलतापूर्वक सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सरकार की पूरी टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।