30 दिसंबर को धनबाद रेलवे स्टेशन पर होगा विजेता खिलाड़ी एवं टीम का भव्य स्वागत
भारतीय कुराश महासंघ की अगुवाई में जम्मू कश्मीर कुराश संघ द्रारा जम्मू इंडोर स्टेडियम में सिनीयर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप का शानदार आयोजन 24 से 27 दिसम्बर तक किया गया.
इसकी जानकारी देते हुए झारखंड कुराश संघ के महासचिव पप्पू कुमार ने बताया कि पुरे देश से चयनित लगभग 400 खिलाड़ी,55 कोच,26 मैनेजर एवं 33 निर्णायक सम्मिलित हुए,
झारखंड राज्य के लिए 50 kg भार वर्ग में बिक्रम कुमार रजक एवं +87 kg भार वर्ग में मुस्कान झा ने कांस्य पदक जीत कर राज्य का नाम रौशन किया.
कल 30 दिसम्बर को सुबह 9:30 बजे जम्मूतवी एक्सप्रेस से 15 सदस्यों की झारखंड कुराश दल का भव्य स्वागत धनबाद रेलवे स्टेशन कुराश संघ के पदाधिकारी ,विजेता खिलाड़ियों के परिजन एवं खेलप्रेमी करेंगे l