चाईबासा / केपीसी मूवीस इंडिया के बैनर तले बन रही हिंदी लघु फिल्म अंजाम थे हम की शूटिंग इन दिनों जोरों शोरों से चल रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर तिलक कुमार वर्मा है व कहानी और गीत मोअज़्ज़म बिहारी ने लिखी है। उक्त फिल्म में चाईबासा रांची हाजीपुर पटना के कलाकार भी काम कर रहे हैं फिल्म की शूटिंग 50 प्रतिशत हो चुकी है। इस फिल्म में एक्टर डायरेक्टर चाईबासा के तिलक कुमार वर्मा है। तिलक कुमार वर्मा अब तक फिल्म टीवी सीरियल कई इवेंट रियल्टी शो कर चुके हैं फिल्म अनजान थे हम में खुद अभिनय भी कर रहे हैं साथ ही चाईबासा के शिवलाल शर्मा,शमीमा खानम,प्रिंस इप्टा से केसर परवेज,शीतल बागे,सुमन गोप,दुर्योधन पान, नरेश राम,शिव शंकर राम,श्यामल दास रांची की कशिका सुप्रिया अभिनेत्री हाजीपुर के शिव कुमार, नीलम देवी पटना के किशन पासवान विलेन के मुख्य भूमिका में और मेहमान कलाकरो में डॉ नताशा हेम्ब्रोम,डॉ अजय कुमार,बिंदु कुमारी,स्मिता कुमारी,मो0 राजा,शंकुन्तला दास, चंद्रावती देवगम चंदन कुमार और रमेश दास नज़र आएंगे। इस फ़िल्म में एक रोमांटिक गाना भी है। इस गाने में चाईबासा के परवेज आलम ने अपनी आवाज दी है। बहुत जल्द यह लघु फिल्म रिलीज की जाएगी। तथा गाने के माध्यम से पश्चिमी सिंहभूम जिला के सौंदर्य को भी देखने को मौका मिलेगा। इस फिल्म की शूटिंग चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम के आसपास के क्षेत्रों में की जा रही है बाहर से आए कलाकारों ने यहां के दृश्य का काफी सराहना भी किया और कहा कि यहां के लोग काफी मददगार अच्छे हैं।