धनबाद के ढांगी पंचायत अंतर्गत महतो टोला में आयुष एंड स्किल डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टिट्यूट धनबाद एवं महर्षि पतंजलि योग समिति के सौजन्य से रक्तचाप एवं मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया l शिविर का उद्घाटन मुखिया संगीता बास्के द्वारा किया गया l शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों का जांच किया गया तथा इससे संबंधित योग एवं आसन सिखाया गया l शिविर को सफल बनाने में योगाचार्य लक्ष्मीकांत पंडित, सूरज कुमार वर्मा, समीर तांती, श्याम सुंदर महतो, ज्योति कुमारी ,सुमन कुमारी, अजीत महतो ,कमल महतो, तारकेश्वर महतो, चिराग सिंह, संदीप महतो इत्यादि भाग लिये ।
Categories: