सरायकेला जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. ताजा घटना चौका थाना क्षेत्र का है. जहां लखना सिंह घाटी में एक बाइक पर सवार दो युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों के सहयोग से जेआरडीसीएल के एम्बुलेंस से एमजीएस अस्पताल भेजा गया है. दोनों घायलों की पहचान नहीं हो सकी है.
बताया जा रहा है, कि बाइक संख्या JH05BY- 9143 पर सवार होकर कांड्रा की ओर से आ रहे थे, इसी क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाईक सवार घायल हो गए. फिलहाल स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है.
Categories: