शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेलें खेल : डीएम चार दिवसीय जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता शुरू

जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दुबे)
शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेलें खेल : डीएम
तरक्की के लिए खेल में भी असंख्य अवसर : आरिफ
चार दिवसीय जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता शुरू
बिहार सरकार , कला संस्कृति और युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर मंगलवार को चार दिवसीय जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता उमंग और उल्लास के वातावरण में शुरू हुआ।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने मौके पर कहा कि शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल खेलना जरूरी है। उन्होंने तमाम प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय के साथ जिला का नाम रौशन करें और अपनी अलग पहचान बनाएं। श्री सिंह ने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग दिए जाने की बात कही।
डीडीसी आरिफ अहसन ने मौके पर कहा कि नाम और यश के लिए खेल में भी असंख्य अवसर है। उन्होंने इसके जरिए भी भारत रत्न हासिल किए जाने का संदेश देते हुए कहा कि सतत प्रयास से सब संभव हो सकता है। श्री अहसन ने खिलाड़ियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
उपाधीक्षक , शारीरिक शिक्षा परिमल ने आगत अतिथियों का सत्कार पुष्प गुच्छ देकर करते हुए कहा कि चार दिवसीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 31 दिसंबर को संपन्न होगा। उन्होंने इस दरम्यान फुटबॉल , बॉलीबाल , बैडमिंटन , एथलेटिक्स , ताइक्वांडो आदि विधाओं का आयोजन किए जाने की जानकारी दी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और प्रतिभागियों को शुभकामना दी।
जिला संवाददाता डॉ. निरंजन कुमार ने मंच संचालन कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किया। मौके पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी , शिक्षक – शिक्षिका एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उधर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जहां बैंड धुन से अतिथियों का स्वागत किया वहीं छात्राओं ने कर्णप्रिय स्वर में स्वागतगान गाकर उद्घाटन सत्र को यादगार बनाया। शिक्षक अनिल कुमार सिन्हा ने स्कूली बच्चों को यथोचित सहयोग दिया।
उद्घाटन सत्र के बाद फुटबॉल , बॉलीबाल और ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें प्रतिभागियों ने अपना – अपना जौहर दिखाया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *