निर्विरोध जिला परिषद अध्यक्ष बनीं दुलारी देवी

जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दुबे) सर्वसम्मति से जिप उपाध्यक्ष चुने गए राकेश कुमार पासवान
जिप सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न
समाहरणालय के संवाद कक्ष में मंगलवार को जिला परिषद सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। खास बात यह रही कि अध्यक्ष पद पर दुलारी देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयीं वहीं उपाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार पासवान भी सर्वसम्मति से चुने गए। कई मायने में यह चुनाव अहम माना जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने जिप सदस्यों के शपथ ग्रहण और अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए कराए गए चुनाव की जानकारी देते हुए कहा कि सर्वप्रथम सभी नव निर्वाचित जिला पार्षदों को राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस के मुताबिक शपथ दिलाया गया। शपथ ग्रहण के उपरांत अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार दुलारी देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री सिंह ने बताया कि सम्बंधित पद के लिए निर्धारित समय तक किसी भी सदस्यों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। अन्ततः राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस के मुताबिक उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिंह ने उपाध्यक्ष पद की चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए भी एकमात्र जिला पार्षद राकेश कुमार पासवान ने नामांकन पत्र भरा। तय समय बीत जाने के बाद उन्हें भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि सिकंदरा प्रखंड जिला परिषद क्षेत्र से दुलारी देवी लगातार तीसरी बार जिला पार्षद चुनी गई हैं। इस बार श्रीमती देवी जिला पार्षद भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई थीं।
उधर राकेश कुमार पासवान चकाई प्रखंड से जिला पार्षद चुने गए हैं। उनके पिताजी भी जिला पार्षद रह चुके हैं।
इधर जिला परिषद सदस्यों के शपथ ग्रहण और अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर समाहरणालय के इर्द – गिर्द अधिकांश राजनीतिक दलों के समर्थक एवं गणमान्य लोग भारी संख्या में मौजूद थे। सभी जन पल – पल की जानकारी ले रहे थे। दुलारी देवी और राकेश कुमार पासवान निर्वाचित होने के बाद जैसे ही सुरक्षित क्षेत्र से बाहर आए , समर्थकों ने उनदोनों को फूलमाला से लाद दिया और समर्थन में गगनभेदी नारे लगाए।
राजनीति के जानकार लोग नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी के पति गुड्डू यादव को ” किंगमेकर ” बता रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *