नूरी मस्जिद के समीप ए एस जी आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में एवं नूरी मस्जिद के पदाधिकारियों के सहयोग से निशुल्क नेत्र की जांच की गई।

धनबाद। झरिया असलम अंसारी। झरिया स्थित नूरी मस्जिद के समीप ए एस जी आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में एवं नूरी मस्जिद के पदाधिकारियों के सहयोग से निशुल्क नेत्र की जांच की गई।। इस अवसर पर आंखों की इलाज के लिए लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर वी कुमार मिश्रा, अमित सिन्हा, शाहिद अशरफ, ताहा अंसारी ने सभी रोगियों को बारी बारी कर जांच किया गया इस आई कैंप 0260लोगी उपस्थित हुए वहीं जांच के दौरान 58 रोगी को मोतियाबिंद पाया गया जिसे ए एस जी हॉस्पिटल में निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा इस कैंप में नूरी मस्जिद के सदर मोहम्मद इरफान वकील सचिव जावेद कुरेशी के के अलावा मोहम्मद हसन इमाम शमशाद खान masoom गद्दी के अलावा वीर अब्दुल हमीद फौंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कैसर साहब ने भरपूर सहयोग किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *