शहरी गौठान में फूलो से तैयार होंगे साबुन और काॅस्मेटिक के आयटम, जिले और प्रदेश के अलावा देशभर से कोई भी घर बैठे कर सकेगा प्रोडक्ट खरीदी

भिलाईनगर/ आज निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने शहरी गौठान का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निर्देशो के पालन के लिये उन्होंने एक सप्ताह का समय अधिकारियो को दिया है। इस दौरान उन्होंने मवेशियों को गुड़ भी खिलाया। शहरी गौठान में स्व. सहायता समूह की महिलाओ को रोजगार से जोड़ने और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये अलग-अलग तरह की लाभवर्धक गतिविधियां की जा रही है। अगरबत्ती का कार्य प्रारंभ हो चुका है और बड़े तादात में अगरबत्ती बनाया जा रहा है। इसके विक्रय के लिए भी महिलाओ ने व्यवस्था कर ली है ताकि लाभ प्रारंभ हो जाये। मशरूम उत्पादन का कार्य भी प्रारंभिक तौर पर जारी है, प्रशिक्षण मिलने के बाद इस पर प्रायोगिक प्रक्रिया जारी है। मशरूम उत्पादन कक्ष शीघ्र महिलाओ को मिल जायेगा। पशुओ को हरा चारा देने के लिये नेपियर ग्रास एक अलग भूभाग पर तैयार किया गया है, वर्मी कम्पोष्ट तैयार करने के लिये और रोटेशन बरकरार रखने के लिए लगभग 100 कम्पोष्ट टैंक तैयार किये जा चुके है। मछली पालन की तैयारी भी अंतिम चरण पर है। सब्जी उत्पादन के लिये महिलाओ ने बीज बोना प्रारंभ कर दिया है। पशुओ की नियमित स्वास्थ्य जांच पशु चिकित्सक कर रहे है। जहां एक ओर पहले यह स्थल कचरा डंपिंग साइट था अब इसकी तस्वीर धीरे-धीरे बदलते जा रही है। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त सुनील अग्रहरि, कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे, उप अभियंता आलोक पसीने, सहायक परियोजना अधिकारी फणीद्र बोस, रेखा बघेल, सुलोचना धनकर इत्यादि मौजूद रहे।
फूलो से निर्मित होंगे साबुन और काॅस्मेटिक –
अलग-अलग फूलो से विभिन्न तरह के साबुन और कॉस्मेटिक तैयार किये जायेगे और इसकी बिक्री ऑनलाइन भी हो पाएगी। जिले और प्रदेश के अलावा देशभर से कोई भी ऑनलाइन इस प्रोडक्ट को खरीद पायेगा। इसमें खास बात यह है कि मंदिरो एवं अन्य धार्मिक स्थलो पर चढ़ने वाले फूल जो कि कचरो के ढेर के साथ चले जाते थे उनका उपयोग शहरी गौठान में प्रोडक्ट तैयार करने के लिए होगा। काॅस्मेटिक की बात करे तो फेस पैक एवं हेयर पैक भी तैयार किया जायेगा। ऑनलाइन विक्रय के लिए इंडियामार्ट, अमेजाॅन एवं फिलपकार्ट में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जा रही है। आशा स्व. सहायता समूह की महिलाएं संतोषी बंजारे एवं विनिता वैष्णव इस कार्य में अपनी टीम के साथ काम करेंगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *