वेसलीयन चर्च में शामिल हुए डॉ रमन सिंह

छत्तीसगढ़ / क्रिसमस के अवसर पर वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च स्टेशन रोड में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल हुए, इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित मसीही समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह संस्कारधानी नगरी है, जहाँ से मैं विधायक भी हूं, मसीही समाज के बीच आकर मुझे बहुत अच्छा लगा, आज दोहरी खुशी का अवसर रहता है, एक तो पुरे देश और दुनिया के लोग इस उत्सव को धूमधाम से मनाते है और दूसरा यह कि हमारे नेता और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी जी का जन्मदिवस भी है, मुझे इस दोहरी खुशी में समाज के बीच आकर अच्छा लगा.

इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला मसीही समाज के अध्यक्ष डॉ सुमन लाल नें भी उनका जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया और मसीही समाज के इस सबसे बड़े पर्व के अवसर पर सभी को सम्बोधित किया, साथ ही मसीह समाज के आशीष युसुफ नें डॉ रमन सिंह एवं उनके द्वारा मसीही समाज के लिए किये गए विभिन्न विकास कार्यों को स्मरण कर धन्यवाद सम्बोधन दिया. इस अवसर पर डॉ रमन सिंह को मसीही समाज द्वारा डॉ सुमन लाल एवं आशीष युसुफ नें स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस कार्यक्रम में विभिन्न चर्च के पास्टर, अगुवे, अभिषिक्त एवं वरिष्ठ लोगो नें पुष्प गुच्छ और फूल मलाओं से जोश उत्साह के साथ स्वागत किया, साथ ही डॉ आनंद वर्गिस एवं राजीव कुरियाकोस द्वारा शाल पहना कर भेंट किया. इस अवसर पर डॉ रमन द्वारा केक काट कर सभी को शुभकामनायें दी.

इस अवसर पर मसीही समाज के अध्यक्ष डॉ सुमन लाल, रेव्ह डॉ वालटर लिविंगस्टन, रेव्ह डॉ जॉन लिविंगस्टन, रेव्ह डॉ विनसेंट नाग, रेव्ह अमित दान, रेव्ह सुरेश दीप, रेव्ह डॉ रूएल सिंह, रेव्ह डॉ जॉन वेस्ली, संजय लाल, कृस्टोफर पॉल, पास्टर बलिराम सोनी, पास्टर जॉय जार्ज, सुशील बेस्टीयन, आदर्श लाल एवं बड़ी संख्या में उपस्थित मसीही समाज के लोग उपस्थित रहें. कार्यक्रम के अंत में क्रिसमस के उपलक्ष में चर्च में सेंटाक्लाज क्रिसमस फादर बने एडवीन राम ने डॉ रमन को गिफ्टेड केक भेंट किया जिसे वे अपने साथ ले गए. यह जानकारी जिला मसीही समाज के अध्यक्ष डॉ सुमन लाल द्वारा दी गयी.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *