जमुई बिहार (चुन्ना कुमार दुबे) 10 वीं और 12 वीं की सीबीएसई टर्म 01 की फाइनल परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हो गया। परीक्षा संपन्न होने के उपरांत परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी देखी गई।
कर्मठ और अनुशासन प्रिय प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा ने बताया कि सीबीएसई ने 10 वीं और 12 वीं की फाइनल परीक्षा दो टर्म मेंआयोजित किए जाने का निर्णय लिया है। इसी आलोक में नामित वर्गों के लिए टर्म 01 की फाइनल परीक्षा गत 20 नवंबर से जमुई में तीन केंद्रों अर्थात जवाहर नवोदय विद्यालय , डीएवी और ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में संचालित किया जा रहा था। सम्बंधित परीक्षा 27 दिसंबर को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। उन्होंने टर्म 01 की परीक्षा सीबीएसई गाइडलाइंस के मुताबिक आयोजित किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि निर्धारित नियम एवं शर्त्तों का अक्षरशः पालन किया गया।
प्राचार्य श्री सिन्हा ने कहा कि ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर परीक्षा केंद्र पर 10 वीं के लिए 400 से अधिक तथा 12 वीं हेतु ढाई सौ से अधिक बच्चे टर्म 01 की फाइनल परीक्षा में शामिल हुए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन के लिए शिक्षकों , अभिभावकों एवं बच्चों के सकारात्मक सहयोग की तारीफ करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। श्री सिन्हा ने ओपीएस मलयपुर को परीक्षा केंद्र नामित किए जाने के लिए सीबीएसई के प्रति आभार जताया।