पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना जरूरी- बाबूलाल महतो

धनबाद। बागदाहा पंचायत के समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी बाबूलाल महतो ने बताया कि आज धनबाद में लोग सिर्फ पेड़ काट रहे हैं l पेड़ लगाने के लिए कोई पहल नहीं कर रहे हैं l जबकि हमारे पूर्वजों ने हमसब के लिए प्रकृति का अमूल्य उपहार जल, जंगल, और जमीन छोड़ा है इस अमूल्य उपहार को आज हम लोग को कहीं ना कहीं सहज कर रखने की जरूरत है l अगर सहज कर नहीं रख पाए तो जीवन दुखदाई हो सकता है। अतः जल, जंगल और जमीन का संरक्षण जरूरी है।आज हमारे मुख्यमंत्री भी पेड़ पौधे लगाने की ओर विशेष ध्यान दे रहे हैं। इसकी सराहना करनी चाहिए और हम जनप्रतिनिधि को भी इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे । मैं सभी से अनुरोध करना चाहूंगा कि आम जनता हो या सरकार जितना पेड़ कटे उतना पेड़ लगाने की पूरी व्यवस्था करनी चाहिए ,तभी हमारा पर्यावरण संतुलन रह सकेगा । कोयलांचल वासियों के लिए संदेश देते हुए बताया की हम सभी मिलकर प्रकृति की संरक्षण के लिए अपने आस पास पड़ोस में जागरूकता के साथ साथ पौधे लगाए । क्योंकि प्रकृति को सुरक्षित पौधे लगाकर ही किया जा सकता है । और जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि झारखंड का सम्मान यहां के जंगल ,पहाड़ और नदियां हैं अगर यह समाप्त हुए तो राज्य का सम्मान स्वतः समाप्त हो जाएगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *