सिन्दरी / बुद्धिजीवी जनकल्याण मंच और ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी एम्प्लाइज काउन्सिल सिन्दरी के साथियों ने स्व अशोक पासवान जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
अशोक पासवान जी पी डी आई एल के भूतपूर्व कर्मचारी होने के बावजूद समाज के प्रति श्रद्धा रखते थे.
अशोक जी डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रति समर्पित थे और बरावर रोहड़ा बांध अम्बेडकर परिसर मे आर्थिक सहायता देते रहते थें. समाज के किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में बीमार होने के बावजूद अपनी आर्थिक भागीदारी से नही हिचकते थें. अशोक जी भरा-पुरा परिवार को छोड़कर चले गए, उनके दो सुपुत्र अभियंता के पद पर आसीन हैं और सुपुत्री अपने ससुराल मे जीवन यापन कर रहीं हैं. अशोक जी के लम्बे समय से बीमार होने के बावजूद उनकी सेवा मे किसी भी प्रकार की कुताहि नहीं हूई. उनका छोटा भाई लक्ष्मण की तरह सेवा मे लगे रहे और अरुण जी ने भाई का उत्तरदायित्व भली भांति निभाया.
सभी भाईयों ने उनकी आत्मा की शांति और पुरे परिवार को शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से वन्दना किया.