जमुई बिहार / चुन्ना कुमार दुबे भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह की अध्यक्षता में पार्टी के प्रधान कार्यालय में सुशासन दिवस के अवसर पर जिले कई खबरचियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और उनके जौहर की तारीफ की। इस महत्वपूर्ण अवसर पर दर्जनों पार्टीजन उपस्थित थे।
जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने मौके पर कहा कि देश के दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) हर वर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी संदर्भ में बीजेपी के जिला कार्यालय में ” सुशासन दिवस ” समारोह पूर्वक मनाया गया। उन्होंने कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए यहां के कई खबरचियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पत्रकार , कवि के साथ महानतम राजनेता थे। उनके विराट व्यक्तित्व को परिभाषित करने के लिए पत्रकारों को सम्मानित किए जाने की बात बताते हुए कहा कि वे कलमबाजों में उनकी प्रतिबिंब देखते हैं। श्री सिंह ने खबरचियों को अटल जी के पदचिन्हों पर चलने का संदेश दिया।
बीजेपी नेता बृजनंदन सिंह , विनय कुमार पांडे , गोपाल कृष्ण , अजय पासवान , निर्मल कुमार सिंह , गौरीशंकर कुमार , प्रियंका , गायत्री देवी , स्नेहा , नीशू समेत कई पार्टीजनों ने सम्मान समारोह में हिस्सा लिया और कलमबाजों के स्वस्थ , सुखद एवं सफल जीवन की कामना की।