धनबाद आज वार्ड नंबर 17 के आजादनगर में बूथ संख्या 28, 29 और 35 की जनता के साथ उपस्थित होकर जयंती को मनाया गया। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा झारखंड प्रदेश आई टी सेल संयोजक जितेन्द्र कुमार, धनबाद जिला भाजयुमो कार्यसमिति सदस्य संजय चौधरी , संतोष सिंह भी उपस्थित हुए। बैजनाथ पण्डित, सुधीर कुमार वर्मा, संजय चौधरी, राज कुमार श्रीवास्तव ,चुन्नु पण्डित, राहुल पासवान, मुन्ना अलि खान, राकेश मिश्रा, पुष्प कुमार रंजन, तिरवेणी देवी, मुन्नी देवी इत्यादि शामिल हुए।
Categories: